मध्यप्रदेश अंतर्गत रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के ग्राम तुलसीपार में दिनांक 5 एवं 6 जून 1983 को चड़ार समाज की दो दिवसीय प्रथम आमसभा आयोजित की गई। इस सभा में रायसेन जिले के विभिन्न ग्रामों सहित सागर, विदिशा, नरसिंहपुर, भोपाल आदि जिलों से ग्रामीण अंचलों से हजारों की संख्या में समाज बंधु ग्राम तुलसीपार की आमसभा में उपस्थित हुए। बेगमगंज से 12 किलोमीटर पूर्व दिशा की सुल्तानगंज मार्ग पर स्थित ग्राम तुलसीपार के रामजानकी मंदिर के प्रांगण में चड़ार समाज की विशाल आमसभा आयोजित की गई। सभा में आने वाले समाज बंधुओं के भोजन एवं ठहरने का इंतजाम स्थानीय समाज के सहयोग से किया गया। क्षेत्र के आसपास के सभी गांव के समाज बंधुओं ने गांव-गांव से गेहूं एवं पैसा इकट्ठा कर भोजन एवं आमंत्रित समाज बंधुओं के ठहरने का इंतजाम किया।
दो दिवसीय बैठक के पश्चात् सर्व सम्मति से समाज संगठन कि प्रथम संस्थापक समिति की प्रथम कार्यकारिणी का गठन किया गया। गठित कि गई कार्यकारिणी के पदाधिकारी इस प्रकार है-
संस्थापक अध्यक्ष – श्री बाबूलाल चड़ार परसोरा
उपाध्यक्ष – श्री गया प्रसाद चड़ार तुलसीपार,
सचिव – श्री छोटेलाल चड़ार परसौरा,
सह सचिव – श्री तुलाराम अठया तिनसाई
कोषाध्यक्ष- श्री करणसिंह चड़ार ग्राम घोगरी,
प्रचार मंत्री– श्री भैयालाल चड़ार घाना,
श्री बालाराम चड़ार भानपुर,
श्री लक्ष्मण सिंह चड़ार गुमरिया,
श्री गिरधारी लाल चड़ार खमरिया कला
कार्यकारिणी सदस्य
श्री हरिचंद चड़ार ग्राम घाना
श्री हरिराम चड़ार खमरिया,
श्री परमानंद चड़ार बाँसदेही,
श्री रणधीर सिंह चड़ार टेहरा
श्री देहरान चड़ार खिरेटी,
श्री रामप्रसाद चड़ार डूगरिया
श्री रामचरण चड़ार देवरीगंज,
श्री काशीराम चड़ार सेमरा,
श्री मोतीलाल चड़ार बंजरिया,
श्री पन्ना लाल चड़ार सोनपुर,
श्री राम चरण चड़ार नई गढ़िया,
श्री बारेलाल चड़ार बढ़गवां,
श्री श्रीलाल चड़ार तिनसाई,
श्री लक्ष्मण सिंह चिड़ार मदनई विदिशा,
श्री अमानसिंह चड़ार पापडा
श्री मोहनलाल,चड़ार पापड़ा
श्री इमरत लाल चड़ार गोरखा,
श्री इमरत सिंह चड़ार भौडिया,
श्री राम रतन चड़ार सियरमऊ,
श्री भैयालाल चड़ार मेहंदी,
श्री हरिप्रसाद चड़ार गुलबाडा
श्री जगदीश प्रसाद चड़ार बारह
श्री जगदीश प्रसाद चड़ार मझगवां,
श्री करोड़ी लाल चड़ार पिपरिया,
श्री कन्हैया लाल चड़ार सांवली
श्री मरीसिंह चड़ार खमरिया,
श्री गया प्रसाद चड़ार महुआखेड़ा,
श्री हल्कूराम चड़ार चौका,
श्री नन्हाराम चड़ार मंडला
श्री गयाप्रसाद चड़ार मनेशिया सागर
श्री छोटेलाल चड़ार मुंडरो,
श्री श्रीराम चड़ार हुरा,
श्री भोगीराम चड़ार हिरणखेड़ा,
श्री हरप्रसाद चड़ार सोनपुर सागर,
श्री भाव सिंह चड़ार बाँसदेही, विदिशा
श्री हीरालाल चड़ार झिरिया,
श्री गोरेलाल चड़ार परासिया,
श्री भगवान दास चड़ार बेगमगंज,
श्री रामचरण चड़ार परसौरा,
श्री निर्भय सिंह चड़ार बड़गवां,
श्री खेमचंद चड़ार बांसादेही,
श्री हरलाल चड़ार तुलसीपार,
श्री ननन्दलाल चड़ार घोगरी,
श्री गया प्रसाद चड़ार पड़रिया राजाधार
आमसभा में पारित किये प्रमुख प्रस्ताव
चड़ार समाज का कोई भी व्यक्ति किसी भी अन्य जाति के व्यक्ति के यहां तेल, मड़वा, दस्टोन, मूलों की रसोई, किसी के मृत्यु पर होने वाली गमी आदि की रसोई में भोजन करने नहीं जाएंगे।
समाज का कोई भी व्यक्ति अन्य जातियों के यहाँ यदि कमीन बनकर भोजन करने जाएगा तो उसे समाज द्वारा दंडित किया जाएगा।
जो व्यक्ति हमारे समाज से भेदभाव या छुआछूत का बर्ताव करेगा, हम उस व्यक्ति या समाज से किसी भी तरह का आपसी व्यवहार नहीं रखेंगे।
अगर अन्य समाज का कोई व्यक्ति कोटवार या चौकीदार नाम से चिट्ठी या निमन्त्रण भेजता है तो उसके निमंत्रण में नहीं जाएंगे।
चौकीदारी करने वाला व्यक्ति ही कोटवार या चौकीदार होता है न कि पूरा परिवार या समाज के सभी व्यक्ति। समाज के जो लोग चौकीदार कोटवार के पद पर कार्यरत हैं वह सिर्फ सरकारी ड्यूटी के समय ही नीली वर्दी पहने। रिश्तेदारी सामाजिक कार्यों हाट बाजार में वर्दी पहन कर कदापि नहीं जाएंगे।
चौकीदार के पद पर कार्यरत व्यक्ति खेत, खलिहान में मांगने नहीं जाएंगे। किसी भी त्यौहार के अवसर पर गांव में दीगर समाजों में पावन या कलेवा नहीं मांगेगा, तथा किसी भी कार्यक्रमों में परोसा नहीं लेंगे।
चौकीदार के पद पर कार्यरत व्यक्ति ग्राम पटेल सरपंच या किसी अन्य व्यक्ति के यहाँ बेगार का कोई कार्य नहीं करेंगे और न ही किसी व्यक्ति के घर झूठे कप प्लेट धोएंगे।
चौकीदारी का पद सरकारी है किसी की गुलामी या बेगारी का नहीं। अतः सम्मान से नौकरी करें गुलाम बनकर नहीं । उक्त यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से समाज के प्रथम सम्मेलन में पास किए गए।
चड़ार समाज की द्वितीय कार्यकारिणी
गठन दिनांक 3 फरवरी 1986, बेगमगंज जिला रायसेन
अध्यक्ष
श्री अमानसिंह पापड़ा
कार्यकारी अध्यक्ष
श्री गयाप्रसाद चड़ार तुलसीपार
उपाध्यक्ष
श्री खिलान सिंह चड़ार टेहरा टेहरी, सागर
सचिव
श्री तुलाराम अठ्या तिनसाई बेगमगंज
सह सचिव
श्री वारेलाल चड़ार बड़गवां
कोषाध्यक्ष
श्री करन सिंह चड़ार घोगरी
स्वागत अध्यक्ष
श्री बाबूलाल चड़ार परसौरा
श्री नन्हाराम मंडला
प्रचार मंत्री
श्री परमलाल मसुरयायी, सागर
श्री हलकुराम चड़ार चौका
संरक्षक
श्री रामचरण देवरीगंज गैरतगंज
श्री नंदराम भोंडिया सिलवानी
चड़ार समाज की तृतीय कार्यकारिणी
गठन दिनांक 14 अप्रेल 1988, बेगमगंज जिला रायसेन
अध्यक्ष
श्री गयाप्रसाद चड़ार तुलसीपार
उपाध्यक्ष
श्री बाबूलाल चड़ार परसौरा
सचिव
श्री तुलाराम अठ्या तिनसाई
सहसचिव
श्री भाईसाहब अठ्या बेगमगंज
कोषाध्यक्ष
श्री नन्हाराम चड़ार मंडला
सह कोषाध्यक्ष
श्रीलाल चड़ार तिनसाई
स्वागत अध्यक्ष
श्री अच्छेलाल मंडला
श्री बैजनाथ बड़गवां
प्रचार मंत्री
श्री बारेलाल चड़ार बड़गवां
चड़ार समाज की चतुर्थ कार्यकारिणी
गठन दिनांक 4 जून 1989, बेगमगंज जिला रायसेन
अध्यक्ष
श्री जमनालाल सुंदरे
उपाध्यक्ष
श्री हलकुराम चौका
कोषाध्यक्ष
श्री तुलाराम अठ्या
सचिव
श्री रामगोपाल चड़ार देवरीगंज
सहसचिव
श्री भाई साहब अठया बेगमगंज
कार्यकारिणी
श्री अमानसिंह चड़ार पापड़ा
श्री बाबूलाल चड़ार परसौरा
चड़ार समाज की पंचम कार्यकारिणी
गठन दिनांक 21 दिसंबर 1991, बेगमगंज जिला रायसेन
अध्यक्ष
श्री मोहनलाल चड़ार पापड़ा गैरतगंज
उपाध्यक्ष
श्री बारेलाल चड़ार बडगवां
कोषाध्यक्ष
श्री रामचरण चड़ार देवरीगंज गैरतगंज
सचिव
श्री भाईसाहब अठ्या बेगमगंज
सहसचिव
श्री शंकरलाल चड़ार परसोरा
कार्यकारिणी
श्री हल्कूराम चड़ार चौका
श्री कमोदसिंह चड़ार समसगढ़
श्री दुर्गा मंदिर निर्माण
रामनगर बेगमगंज निवासी स्व.श्री भैयालाल चड़ार के सुपुत्र श्री बाबूलाल चड़ार द्वारा दिनांक 4 सितंबर1986 को सांसारिक मायामोह से विरक्त होकर सन्यास धारण कर लिया तथा उन्होंने समाज से दशहरा मैदान बेगमगंज में श्री दुर्गा मां के मंदिर निर्माण का संकल्प दुहराया। दिनांक 20 अक्टूबर 1986 को समाज की सभा आयोजित की गई जिसमें मंदिर निर्माण का निर्णय पारित किया गया। मंदिर निर्माण पूर्ण हो जाने के पश्चात् दिनांक 15 मई 1991 मिति बैशाख शुक्ल 2 दिन बुधवार को पंडित श्री बद्रीप्रसाद तिवारी निवासी ग्राम बडगवां द्वारा श्री दुर्गा माँ की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का कार्य सम्पन्न कराया गया।
राष्ट्रीय अधिवेशन
दिनांक 14 अप्रैल 1995, बेगमगंज जिला रायसेन
दिनांक 14 अप्रैल 1995 दिन शुक्रवार को चड़ार समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन श्री बजरंग मंदिर रामनगर बेगमगंज जिला रायसेन मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता श्री ओंकार सिंह देवास ने की। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम दिवस विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निम्नानुसार निर्णय लिए गये।
1. शिक्षा का प्रसार खासतौर से बालिका शिक्षा पर जोर दिया जावे।
2. सभी समाज बंधुओं से अपनत्व का व्यवहार रखा जावे।
3. सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति पर विशेष जोर दिया दिया जावे।
4. समाज में दहेज की मांग पर की जाने वाली शादियों का समाज बहिष्कार करें।
5. समाज में व्याप्त गलत आदतों पर नियंत्रण किया जावे।
6. समाज के सामाजिक कार्यक्रमों के अवसर पर मदिरा पान के सेवन को पूर्णता वर्जित किया जावे।
7. समाज की एक मासिक पत्रिका प्रकाशित की जाये।
दिनांक 15 अप्रैल 1995 दिन शनिवार को राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन सर्वसम्मति से समाज की राष्ट्रीय समिति का गठन 1 वर्ष की अवधि के लिए किया गया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी
संरक्षक
श्री ओंकार सिंह देवास
श्री के.पी. भानु सहा जिला शिक्षा अधिकारी हरीगढ़, झालावाड़ राजस्थान
राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री जमनालाल सुंदरे मंडीदीप रायसेन
राष्ट्रीय सचिव
श्री तुलाराम अठ्या बेगमगंज जिला रायसेन
उपाध्यक्ष
जिला भोपाल
श्री भैयालाल विलय भोपाल
श्री रामलाल ठाकुर भोपाल
जिला इंदौर
श्री हरनाम सिंह गहलोत इंदौर
श्री विनायक गहलोत इंदौर
राजस्थान
श्री छीतरमल चंदेल छीपाबड़ौद जिला वारां
जिला उज्जैन
श्री प्रशांत अंजाना उज्जैन
श्री हीरालाल हनुमंतिया उज्जैन
जिला रायसेन
श्री बलराम आर्य साँची
जिला झांसी
श्री विशनलाल चड़ार झाँसी
जिला टीकमगढ़
श्री गोटी रामचरण पलेरा
जिला सागर
श्री शंकरलाल चड़ार सागर
श्री किशन लाल आठिया सागर
कुमारी रमा चढ़ार एडवोकेट सागर
श्रीमती सरस्वती आठिया सागर
जिला विदिशा
श्री मोकाम सिंह चिड़ार विदिशा
जिला शहडोल
श्री राम बहोरी चड़ार उमरिया केम्प शहडोल
जिला जबलपुर
श्री तेजी लाल सिंह जबलपुर
श्री हरि पवार जबलपुर
जिला छतरपुर
श्री संतोषराम चड़ार घुवारा
प्रचार मंत्री
श्री दुर्गा प्रसाद चड़ार सागर
श्री बेनी राम चड़ार सागर
श्री रामदयाल बेलिया समनापुर कला
राष्ट्रीय अधिवेशन
दिनांक 29 जून 1996, साँची जिला रायसेन
राष्ट्रीय कार्यकारिणी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री रमेश चन्द्रवंशी
४५० एन.बी. संक्टर, गोविन्दपुरा, भोपाल
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
श्री बलराम आर्य
साँची जिला रायसेन (म० प्र०)
श्री हरनामसिंह गेहलोत
१०६५/१० नन्दानगर, इन्दौर ( म०प्र० )
राष्ट्रीय सचिव
श्री तुलाराम अठ्या
३६१ श्यामनगर, बेगमगंज जिला रायसेन (म.प्र.) ४६४८८१
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव
श्री कैलाशकुमार सिंह
नालगंज, सीपरी बाजार झांसी ( उ० प्र०)
श्री जानकीलाल चन्देल
ग्राम पो० भंवरगढ़ तह किशनगंज जि. वारां (राजस्थान)
कोषाध्यक्ष
श्री कुन्दनलाल चड़ार
रायसेन (म० प्र०)
सहा० कोषाध्यक्ष
श्री रामचरण गोहिया
बड़ी बजरिया विदिशा ( म०प्र० )
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
श्री मुन्नालाल चिड़ार मसानगंज स्कूल नं० २ के पीछे अमरावती (महा.)
श्री मोतीलाल अठ्या २४/६० नानक वार्ड बीना जिला सागर (म. प्र.)
श्री गोटीराम बहार, बड़ार फोटो स्टेट एवं कालेज पलेरा जि. टीकमगढ़
श्री विनय गहलोत, १७/९ सोमनाथ की नई चाल, एम. आई जी. थाने के पोछे इन्दौर म०प्र०
श्री बालमुकुन्द बहार प्रधानपुरा, जतारा जिला टीकमगढ़
श्री रमेशकुमार आर्य शिक्षक साँची जिला रामसेन
श्री उत्तमकुमार चड़ार ग्रा. महाराजपुरा पो. बनगाये ओरछा टीकमगढ़ (म.प्र)
श्री घूमनसिंह सर्वोदय चौराहा बीना जिला सागर म०प्र०
श्री बाबूलाल ग्राम चपना तह० जिला रायसेन ( म०प्र०)
श्री नन्नूलाल चिड़ार (अमरावती वाले) घोड़ा निकास भोपाल
श्री किशनलाल आठिया शिक्षक कृष्णगंज (बगिया) सागर ( म०प्र० )
श्री कृष्णकुमार अठ्या रेल्वे अस्पताल के पास दमोह ( म०प्र०)
श्री रमेश गोहिया (पंचायत इन्सपेक्टर) ब्लाक सिलवानी रायसेन म. प्र.
श्री बारेलाल चड़ार भोई मौहल्ला फीगंज शुजालपुर मंडी जि. शाजापुर
श्री जयराम चड़ार ग्रा. वरेज पो. ताल तह. सिरोज जिला विदिशा म. प्र.
श्री रामदयाल घुरे ग्रा.जनकपुर पो. कामतोन तह. बरेली जि. रायसेन
श्री कल्याणप्रसाद भानु पो. हरीगढ़ तह, खानपुर जिला झालावाड़ (राज.)
श्री भगवानसिंह चिड़ार मु. पो. साँची जिला रायसेन ( म०प्र०)
श्री नवलकिशोरसिंह चन्देल बढ़ापुरा ललितपुर (उ० प्र०)
श्री रामभरोसे चन्देल श्रीराम कालोनी गुना (म.प्र.)
श्री विशनलाल चड़ार, महावीरनपुरा नगरा झौसी (उ.प्र.)
दिनांक 29 अप्रेल 2018, को गठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी
स्थान: गंजबासोदा जिला विदिशा मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय अध्यक्ष – श्री तुलाराम अठ्या बेगमगंज जिला रायसेन
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष –
श्री केशरी सिंह चिड़ार इंदौर